
देहरादून।।
देहरादून आ रही उपासना एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ा सरफिरा युवक।।
हाई टेंसन तार को पकड़ने से बुरी तरह झुलसा युवक।।
मौके पर पहुँची पुलिस और यात्रियों ने ही युवक को रेस्क़यू कर उतारा नीचे।।
घायल युवक को करवाया गया कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती।।
नेपाल मूल का बताया जा रहा 25 वर्षीय घायल युवक।।
जानकारी के मुताबिक ट्रैन के सामने पटरी पर लेट रहा था युवक।।
पटरी पर युवक को लेटता देख ट्रैन चालक ने रोकी ट्रैन।।
ट्रैन रुकते ही सरफिरा युवक इंजन की छत पर चढ़ पकड़ ली बिजली की तार।।
आत्महत्या का प्रयास करने के पीछे क्या रही वजह जुटाई जा रही जानकारी।।
देहरादून के हर्रावाला मियाँवाल रेलवे ट्रैक की घटना।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ