February 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

सिडकुल घोटाले पर गठित SIT के साथ DIG ने की समीक्षा बैठक,एक महीने में जाँच पूरी करने के दिए निर्देश

देहरादून।।

सिडकुल मामलें की जाँच को लेकर डीआईजी के एस नाग्नियाल ने की समीक्षा बैठक ।।

एसएसपी उधमसिंहनगर सीओ नेहरुकोलोनी सहित सभी जाँचधिकारी रहे मौजूद।।

मामलें में कछुआ चाल से चल रही जाँच में तेजी लाने के DIG ने दिए निर्देश।।

जांचकर्ताओं के मुताबिक संबंधित विभाग वित्तीय और टेक्निकल रिपोर्ट देने में कर रहे देरी।।

एक महीने के भीतर संबंधित विभागों से समन्वय बना जाँच पूरी करने के दिए निर्देश।।

उधमसिंहनगर,हरिद्वार,देहरादून और पौड़ी जिले में निर्माण कार्य का काम दिया गया था।।

2012 से 17 के बीच सिडकुल द्वारा करोड़ो के निर्माण कार्य देने का था घोटाला।।