देहरादून।।
सिडकुल मामलें की जाँच को लेकर डीआईजी के एस नाग्नियाल ने की समीक्षा बैठक ।।
एसएसपी उधमसिंहनगर सीओ नेहरुकोलोनी सहित सभी जाँचधिकारी रहे मौजूद।।
मामलें में कछुआ चाल से चल रही जाँच में तेजी लाने के DIG ने दिए निर्देश।।
जांचकर्ताओं के मुताबिक संबंधित विभाग वित्तीय और टेक्निकल रिपोर्ट देने में कर रहे देरी।।
एक महीने के भीतर संबंधित विभागों से समन्वय बना जाँच पूरी करने के दिए निर्देश।।
उधमसिंहनगर,हरिद्वार,देहरादून और पौड़ी जिले में निर्माण कार्य का काम दिया गया था।।
2012 से 17 के बीच सिडकुल द्वारा करोड़ो के निर्माण कार्य देने का था घोटाला।।

More Stories
राज्यपाल,मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने त्रुटि रहित सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए दी बधाई
PM मोदी के सफल कार्यक्रम में रही ट्रैफिक पुलिस की भी अहम भूमिका,कई दिनों की मेहनत लाई रंग
25वी राज्यस्थपना दिवस की रजत जयन्ती कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी ने किया संबोधित