
देहरादून।।
दून पुलिस ने पकड़ी नकली सीमेंट की 2 फैक्टरियों।।
गोदाम से नामी कंपनी के पैकेट का किया जा रहा था इस्तेमाल।।
पुलिस ने 1043 नकली सीमेंट के पैकेट किए बरामद।।
गोदाम से दो आरोपियों को भी पुलिस ने किया अरेस्ट।।
कंपनी से डैमेज सीमेंट खरीद कर तैयार करते थे मिलावटी सीमेंट।।
फैक्ट्री से दो नामी कंपनी के खाली कट्टे भी हुए बरामद।।
फैक्ट्री से आरोपी नदीम और राशिद अरेस्ट, नसीर मौके से फरार।।
खून पसीने की कमाई से मकान बनाने वालों से कर रहे थे खिलवाड़।।
आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की भी की जाएगी कार्यवाही।।
पुलिस जुटा रही नकली सीमेंट सप्लाई की कड़ी,जल्द हो सकती है अन्य अरेस्टिंग।।
पटेलनगर के शिमला बाईपास रोड पर चल रही थी नकली सीमेंट की फैक्ट्री।।
DIG देहरादून जनमेजय खंडूडी ने प्रेसकांफ्रेस कर किया खुलासा।।
More Stories
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को SSP ने प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित
बुजुर्ग महिला पर खतरनाक नस्ल के कुत्ते ने किया हमला,पुलिस ने मालिक को लिया हिरासत में
नाबालिग मौत मामलें में आज फिर डोईवाला कोतवाली के बाहर हंगामा