January 16, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

नशा मुक्त प्रदेश बनाने में जुटी दून पुलिस,फिर धरदबोचा नशा तस्कर…देखें कहा

देहरादून।।
नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस की कार्यवाही जारी।।

राजधानी में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों की धरपकड़ तेज।।

11.90 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर जावेद अंसारी को पुलिस ने किया अरेस्ट।।

चैकिंग के दौरान लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के पास से नशा तस्कर अरेस्ट।।

सीनियर अधिकारियों के नेतृत्व में हर्रावाला चौकी प्रभारी की टीम ने धरदबोचा तस्कर।।

कहा सप्लाई के लिए लाई गई थी स्मैक इसके बारे में भी जुटाई जा रही जानकारी।।

डोईवाला कोतवाली के हर्रावाला चौकी क्षेत्र का है मामला।।