देहरादून।।
किडनी कांड का फरार ईनामी आरोपी अरेस्ट।।
आरोपी अक्षय राऊत पर था 20 हजार का ईनाम।।
रायवाला पुलिस अक्षय राऊत को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लाई दून।।
रिचर्ड के नाम से असम के प्रेस्टीज अस्पताल में कर रहा था प्रैक्टिस।।
फर्जी पहचान पत्र दस्तावेजों के बारे में भी पुलिस जुटाएगी जानकारी।।
2017 में किडनी ट्रांसप्लांट के मामलें का हुआ था खुलासा।।
डोईवाला के लालतप्पड़ इलाके में संचालित हो रहा था किडनी ट्रांसप्लांट अस्पताल।।
पूरे किडनी कांड में मुख्य आरोपी डॉ अमित सहित 17 लोग पूर्व में जा चुके जेल।।
किडनी कांड की विवेचना करने वाले जाँचधिकारी का नाम मेडल के लिए भेजने की घोषणा।।
फरार ईनामी को गिरफ्तार कर लाने वाली टीम को नकदपुलिस टीम को 20 हजार ईनाम ।।
DIG जनमेजय खडूडी ने प्रेसकांफ्रेस कर दी जानकारी।।
More Stories
सेलाकुई क्षेत्र में बच्चे की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा,पिता का दोस्त ही निकला कातिल
गौतस्करों के खिलाफ एक्शन में पुलिस सुबह तड़के पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ 2 बदमाश घायल
गौकशी की घटनाओं पर दून SSP सख्त पशु कटान में लिप्त तस्करों की धरपकड़ के लिए दिया 24 घन्टे का अल्टीमेटम