उत्तरकाशी।।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा के सफल प्रयास।।
पुलिसिंग के लिहाज से उत्तरकाशी को बनाया हाईटेक सिटी।।
जिले के महत्वपूर्ण स्थानों को किया गया CCTV से लैस।।
अब अपराध के साथ ही अन्य मामलों में भी मददगार साबित होंगे CCTV ।।
जिले भर में 160 हाई रिजोल्यूशन इंटरनेट कंक्टिविटी के लगाए गए CCTV ।।
कैमरों की मोनेटरिंग के लिए बनाया गया मॉडर्न कंट्रोल रूम।।
पुलिस अफसरों के मोबाइल पर 24 घण्टे देखे जा सकेंगे कैमरे।।
DGP अशोक कुमार द्वारा किया गया वर्च्युअल शुभारंभ।।
More Stories
ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस का शिकंजा
महापंचायत ड्यूटी में तैनात पुलिस फोर्स को SP उत्तरकाशी ने किया ब्रीफ
उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने के विरोध में जनाक्रोश रैली में हुड़दंगियों की हरकत से पुलिस से टकराव लाठीचार्ज और हुआ पथराव