March 27, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

भगवानपुर टोल के कैमरे से हुआ खुलासा,आरोपी ट्रक चालक अरेस्ट

देहरादून।।
स्कूटी सवार बुजुर्ग का एक्सीडेंट करने वाला ट्रक चालक अरेस्ट।।

लापरवाही से ट्रक चलाने के चलते चपेट में आया था स्कूटी सवार।।

मौके पर ही हो गई थी स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत।।

पुलिस ने कड़ी मेहनत कर खंगाले कई CCTV कैमरे।।

भगवानपुर टोल से मिली आरोपी ट्रक चालक की लीड।।

ASI डालेंद्र चौधरी के नेतृत्व में बनाई गई थी जांच टीम।।

आरोपी ट्रक चालक मान सिंह उर्फ विपिन ने कबूल किया अपना अपराध।।

नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की थी घटना।।