October 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

MP का चिड़िया गिरोह दून में अरेस्ट,मेहमान बनकर देते थे वारदातों को अंजाम

देहरादून।।
पटेलनगर पुलिस ने पकडा MP का चिड़िया गिरोह।।

शादी समारोह और भीडभाड वाले स्थानों पर करता था हाँथ साफ।।

दून में भी एक शादी समारोह में घटना को दिया था अंजाम।।

शादी समारोह में मेहमान बन घुसे और लाखों की नकदी जेवरात पर कर गए थे हाँथ साफ।।

कार में फर्जी नंबर लगा शहर भर में घूम रहा था गिरोह।।

पुलिस ने गिरोह की 4 महिलाओं सहित 5 को किया अरेस्ट।।

शादी समारोह से चोरी हुए एक लाख 15 हजार रुपए किए बरामद।।

10 दिसंबर को पटेलनगर के बारात में घटना को दिया था अंजाम।।

स्विफ्ट कार सहित GMS रोड से 5 को किया अरेस्ट।।