देहरादून।।
पटेलनगर पुलिस ने पकडा MP का चिड़िया गिरोह।।
शादी समारोह और भीडभाड वाले स्थानों पर करता था हाँथ साफ।।
दून में भी एक शादी समारोह में घटना को दिया था अंजाम।।
शादी समारोह में मेहमान बन घुसे और लाखों की नकदी जेवरात पर कर गए थे हाँथ साफ।।
कार में फर्जी नंबर लगा शहर भर में घूम रहा था गिरोह।।
पुलिस ने गिरोह की 4 महिलाओं सहित 5 को किया अरेस्ट।।
शादी समारोह से चोरी हुए एक लाख 15 हजार रुपए किए बरामद।।
10 दिसंबर को पटेलनगर के बारात में घटना को दिया था अंजाम।।
स्विफ्ट कार सहित GMS रोड से 5 को किया अरेस्ट।।
More Stories
RTI क्लब द्वारा आयोजित की गई वाद विवाद प्रतियोगिता कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने किया प्रतिभाग
सीएम धामी ने उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य की सभी ऑनलाइन वेबसाइटें सोमवार तक सुचारू करने के दिए निर्देश
ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लाखों की स्मैक बरामद