September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

दून पुलिस ने किया ओनर किलिंग मामले का खुलासा,प्रेम प्रसंग के चलते ऐसे की गई थी बहन की हत्या

देहरादून।।
ओनर किलिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा।।

दो सगे भाई और भाभी ने मिलकर रचा था बहन का हत्याकांड।।

गला दबा कर हत्या करने के बाद सोडा सरोली के जंगल मे शव लगा दिया था ठिकाने।।।

बहन की हत्या के बाद एक भाई बिहार तो दूसरा भाई और भाभी रह रहे थे दून में ही।।

पुलिस के मुताबिक मृतक युवती का अपने ही गांव के युवक से था प्रेम प्रसंग।।

दूसरी जाति का होने के चलते परिवार वाले जता रहे थे आपत्ति।।

शाजिस के तहत घुमाने के बहाने बिहार से लाए थे दून।।

6 नवंबर को दोनों भाई संदीप सुभाष भगत और भाभी फूलकुमारी ने की थी हत्या।।

रायपुर थाना क्षेत्र के सोडा सरोली के जंगलों में पड़ा मिला था युवती का शव।।