देहरादून।।
ओनर किलिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा।।
दो सगे भाई और भाभी ने मिलकर रचा था बहन का हत्याकांड।।
गला दबा कर हत्या करने के बाद सोडा सरोली के जंगल मे शव लगा दिया था ठिकाने।।।
बहन की हत्या के बाद एक भाई बिहार तो दूसरा भाई और भाभी रह रहे थे दून में ही।।
पुलिस के मुताबिक मृतक युवती का अपने ही गांव के युवक से था प्रेम प्रसंग।।
दूसरी जाति का होने के चलते परिवार वाले जता रहे थे आपत्ति।।
शाजिस के तहत घुमाने के बहाने बिहार से लाए थे दून।।
6 नवंबर को दोनों भाई संदीप सुभाष भगत और भाभी फूलकुमारी ने की थी हत्या।।
रायपुर थाना क्षेत्र के सोडा सरोली के जंगलों में पड़ा मिला था युवती का शव।।
More Stories
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत बिंद्रा ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
मौसम अलर्ट के चलते कल फिर रहेगी यहाँ स्कूलों की छुट्टी
हत्या के मुकदमें में फरार चल रही ईनामी महिला मुजफ्फरनगर से अरेस्ट