
देहरादून।।
भारत चुनाव आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।।
मीडिया से बातचीत कर आगामी चुनाव की दी जानकारी।।
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष करवाने का दिया भरोसा।।
साथ ही आम जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील।।
चुनाव में पैसा और शराब के वितरण पर रहेगी आयोग की नजर।।
आम जनता भी इलेक्शन में लुभाने वाले प्रत्याशियों की कर सकती है शिकायत।।
100 मिनट के भीतर चुनाव आयोग लेगा एक्शन।।
चीफ एक्लेक्शन कमिश्नर सुशील चंद्रा ने दी जानकारी।।
आपराधिक मामलों के बारे में भी प्रत्याशी को करना होगा सार्वजनिक।।
हर बूथ पर सेनिटाइजर और सोशल डिस्टनसिंग का रखा जाएगा ख्याल।।
सीनियर सिटीजन के लिए घर मे ही वोटिंग करवाने की बनाई गई व्यवस्था।।
66700 वॉलिंटियार दिव्यांगजनों की मदद के लिए पोलिंग बूथ पर रहेंगे तैनात ।
बर्फबारी के दौरान निचले इलाकों के पोलिंग बूथ पर मतदान करवाने की भी व्यवस्था।।
प्रदेश भर में 100 पोलिंग बूथ पर महिला व्यवस्थापक संभालेंगी जिम्मेदारी।।
पूरे प्रदेश भर में 11647 पोलिंग बूथ किए गए चिंहित।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ