November 7, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सीएम ने इस पुलिस टीम को दिया ढाई लाख का ईनाम,DGP ने भी थपथपाई पीठ

पुलिस टीम को मुख्यमंत्री ने दिया ढाई लाख का ईनाम।।

अंकित और उदित रस्तोगी का झाड़ियों में पडा मिला था शव।।

जबकि माँ और नानी का शव घर में मिला था पडा।।

दोस्त रानू रस्तोगी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शाजिस के तहत पूरी वारदात को दिया था अंजाम।।

वारदात में लगी 20 टीमों ने सात दिनों के भीतर किया खुलासा।।

रानू रस्तोगी,विवेक वर्मा और मुकेश शर्मा को पुलिस ने किया अरेस्ट।।

षडयंत्र में शामिल सचिन सक्सेना की तलाश में जुटी पुलिस।।

तो अखिलेश की घटना में क्या रही भूमिका पुलिस कर रही जांच।।

28 दिसंबर को नानकमत्ता में डकैती के लिए की थी परिवार की निर्मम हत्या।।

सभी DGP,DIG सहित सीएम ने भी थपथपाई पुलिस टीम की पीठ।।