October 31, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सुराज सेवा दल का हल्द्वानी में पोल खोल अभियान,ये खडे किए सिस्टम पर सवाल

नैनीताल

सुराज सेवा दल का भृष्टाचार पोल खोल कार्यक्रम।।

आज हल्द्वानी में सुराज सेवा दल का विरोध प्रदर्शन।।

हल्द्वानी में विकास कार्यो को लेकर भी खडे किए सवाल।।

हल्द्वानी में नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।।

इससे पहले देहरादून और हरिद्वार में भी कर चुके पोल खोल कार्यक्रम।।

भृष्टाचार के खिलाफ सुराज सेवा दल का है ये पोल खोल अभियान।।

वही सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं मंडल का दिल माना जाता है फिर इसका विकास क्यों नहीं? यहां पर जो भी नई सड़कें नालियां बनी है उनकी गुणवत्ता की जांच कराई जाएं क्योंकि भ्रष्टाचारी तो नोट कमा कर अपनी जेब भर रहे हैं लेकिन आम जनमानस जिनका यह पैसा है वह दिन प्रतिदिन परेशान होता जा रहा है! उत्तराखंड टूरिज्म प्रदेश है जबकि नैनीताल पूरे विश्व में विख्यात है फिर भी ऐसे शहरों का विकास नहीं किया जा रहा है आखिर क्यों? जो सत्तासीन है एवं जो आला अधिकारी सत्ता तक पहुंचा रखे हैं! क्या उनकी आंखें भ्रष्टाचार से मुक्त होकर इन शहरों की तरफ ध्यान नहीं दे सकती हैं? सुराज सेवा दल मांग करता है !उत्तराखंड प्रदेश का समुचित विकास होना चाहिए खाली झूठी घोषणाएं करके उत्तराखंड प्रदेश की भोली भाली देवतुल्य जनता का अपमान नहीं करना चाहिए… जब यहां समुचित व्यवस्थाएं सुचारू रूप से होंगी तभी आम जनमानस का विकास संभव है..