April 25, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

दून पुलिस ने किया चोरी का खुलासा शातिर चोरों से लाखों का माल बरामद

देहरादून

घर में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार।।

घर से चोरी हुए पांच लाख के जेवरात भी बरामद।।

तीन में से एक आरोपी कोरियर कंपनी में करता था काम।।

शराब के नशे में चोरी की घटना को अंजाम देने की कही बात।।

घर में मौजूद बुजुर्ग को बातों में उलझा कर घर से किया था लाखों माल चोरी।।

रायपुर पुलिस जुटा रही पकड़े गए चोरों का आपराधिक इतिहास।।

1 जनवरी को गढ़वाल कॉलोनी स्थित घर में हुई थी चोरी।।

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने प्रेसकांफ्रेन्स कर किया खुलासा।।