STF के शिकंजे में सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द करने वाले भूमाफिया।।
100 करोड़ से ज्यादा कीमत की 160 बीघा भूमि को कर रहे थे खुर्दबुर्द।।
उच्चतम न्यायालय और सेबी के बनाए थे फर्जी दस्तावेज।।
भूमि में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले 3 भूमाफिया गिरफ्तार।।
संजीव मलिक और पूजा मलिक बताए जा रहे मुख्य आरोपी।।
एसटीएफ ने संजीव मलिक,सुभम और टिंकू को किया अरेस्ट।।
लुधियाना अमृतसर के नामी होटल में छिपा बैठा था मुख्य आरोपी संजीव मलिक।।
STF ने अमृतसर पहुंच संजीव मलिक से की पूछताछ।।
अब तक 7 लोगों को बेच चुका था फर्जी दस्तावेजों पर भूमि।।
SPK WORLDCOM pvt ltd के नाम से चला रहा था कंपनी।।
भाउवाला, धोरणखास, तरलाआमवाला,बडोवाला और मसूरी स्थित भूमि के तैयार किए फर्जी दस्तावेज।।
फर्जी दस्तावेजों पर सरकारी भूमि बेचने में शामिल गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश जारी।।
More Stories
SSP ने सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक,थाना चौकी प्रभारियों को भी दिए ये निर्देश
IMA की 155 वीं पासिंग आउट परेड में 491 कैडेट बने सैन्य अधिकारी
AI की मदद से दून की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर लाने की कवायत