बेरोजगर युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा।।
गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने दून के बल्लीवाला चौक से किया अरेस्ट।।
अन्य 3 सदस्यों के बारे में मिली जानकारी जल्द की जाएगी गिरफ्तारी।।
आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगते थे मोटी रकम।।
आर्मी में क्लर्क जीडी के पद पर नौकरी लगवाने के सैकड़ों बेरोजगारों को दे चुके झाँसा।।
एसटीएफ की गिरफ्त में आरोपी से आर्मी के फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद।।
गिरोह बेरोजगारों को विश्वास में लेने के लिए करते थे पूरा ड्रामा,कोई बनता था डॉक्टर तो कोई सैन्य अधिकारी।।
दून के चन्द्रबदनी का रहने वाला है ठग गिरोह का आरोपी अंकुर कुमार।।
STF और आर्मी इंटेलिजेंस संयुक्त रूप से जुटा रही थी इस गिरोह के बारे में जानकारी।।
More Stories
जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को पंजाब से अरेस्ट कर लाई दून पुलिस
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां
दून पुलिस ने पकड़ा दस हजार का फरार अंतरराज्यीय ईनामी तस्कर