October 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

आखिर सालों बाद खुल ही गया बंद लिफाफा,हुई पूरी वीडियो ग्राफी

देहरादून

अधिवक्ता राजेश सूरी हत्याकांड मामले में आखिर सालों बाद खुल ही गया बंद लिफाफा।।

न्यायालय के आदेशों पर लिफाफा खोलते वख्त करवाई गई पूरी फ़ोटो वीडियो ग्राफी।।

अभी तक हुई विवेचनाओं में नही किया गया था शामिल बंद लिफाफा।।

बंद लिफाफे में मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी ने किया है किन से था जान का खतरा..रीटा सूरी

आखिर किन किन लोगों से था अधिवक्ता राजेश सूरी को जान का खतरा, विवेचक ने नही किया सार्वजनिक।।

मृतक अधिवक्ता की बहन रीटा सूरी के मुताबिक भाई को पहले से ही मिल रही थी धमकियां।।

इसीलिए राजेश सूरी ने बंद लिफाफा दे जताई थी हत्या की आशंका।।रीटा सूरी

विवेचक विशाखा अशोक,अपर जिला मजिस्ट्रेट और वादिनी रीटा,राज सूरी की मौजूदगी में खोला गया बंद लिफाफा।।

बंद लिफाफे में मौजूद तथ्य किस दिशा में ले जाते है जांच ?।।