
उत्तराखंड
प्रदेश भर में आप के कर्मठ कार्यकर्ता ही उतरे विरोध में जता रहे नाराजगी।।
सर पर विधानसभा चुनाव ऐसे में कैसे होगी आप की चुनावी नाव पार।।
विपक्षी नही अपने ही उतरे विरोध में अब तक कई कर्मठ कार्यकर्ता पदाधिकारी छोड़ चुके पार्टी।।
राजधानी से लेकर पहाड़ तक टिकेट बंटवारे को लेकर आप पार्टी का जबरदस्त विरोध।।
आप के पुराने सिपाहियों ने डाले हथियार कहा विधानसभा चुनाव में खाता खुल पाना भी मुश्किल।।
प्रत्याशियों के पास प्रचार प्रसार के लिए कार्यकर्ताओ की भी किल्लत..मेजर जखमोला
दून से प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट,कोटद्वार से प्रदेश उपाध्यक्ष मेजर जनरल डॉ जखमोला,ऋषिकेश से प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संजय पोखरियाल सहित तमाम विरोध में।।
पार्टी के ही कर्मठ कार्यकर्ताओ ने आप पर लगाए पहाड़ विरोधी शाजिस के आरपी…डॉ मेजर जनरल जखमोला
More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ईद पर गरीब मुस्लिम परिवारों को बांटेंगे मोदी धामी खाद्य किट
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को दिए दर्शन और आशीर्वाद, जयकारों से गुंजा श्री दरबार साहिब का परिसर
अगर जाम से बचना चाहते हैं तो कल घर से निकलने से पहले जरूर देखलें ये रुट डाइवर्ट प्लान