February 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

अपनी ही पार्टी के खिलाफ प्रदेश प्रवक्ता ने खोला मोर्चा,आप पार्टी को छोड किसी को भी वोट देने की अपील

देहरादून

अपने पार्टी के खिलाफ ही जमकर बोले आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता।।

आप पार्टी पर लगाए पहाड के लोगों से पक्षपात करने के आरोप,महानगर में 6 में से एक भी गढ़वाली को टिकेट नही।।

प्रदेश प्रवक्ता ने की आम जनता से अपील आप पार्टी को छोड़ किसी को भी दे अपना कीमती वोट..संजय भट्ट

उत्तराखंड प्रभारी मोहनिया पर भी मनीष सिसोदिया के खिलाफ षड्यंत्र का आरोप…संजय भट्ट(प्रदेश प्रवक्ता आप)

संजय भट्ट ने कहा कि तीसरा विकल्प भी छलावा है पहाड़ की भोली भाली जनता को किया जा रहा गुमराह।।संजय भट्ट

राजधानी में प्रेसकांफ्रेन्स कर आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कही पद से इस्तीफे की बात।।