March 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

राज्य हित में न्याय की लडाई लडने वाले मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी को बहन ने आज क्यों दी श्रद्धांजलि ?

देहरादून

19 फरवरी का दिन कभी नही भूलती मृतक अधिवक्ता की बहन रीटा सूरी।।

मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी की बहन ने दी अपने भाई को श्रद्धांजलि।।

कहा अंतिम सांस तक लड़ती रहूंगी भाई की अधूरी लडाई।।

हत्या की शाजिस रचने और अरबों खरबों की सरकारी भूमि को खुर्द बुर्द करने वाले आरोपियों के खिलाफ है लडाई।।

फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकार से लेकर न्यायालय तक को किया गया गुमराह।।रीटा सूरी

7 हजार अंगेलिया हाउसिंग सोसायटी की भूमि भी सरकार में करवा चुकी निहित।।

20 कोरोड स्टाम्प घोटाले को भी कर चुके उजागर।।

अब 700 बीघा दौलतराम ट्रस्ट,जज क्वार्टर भूमि घोटाले की लड़ रही लड़ाई।।

राज्य हित और भूमाफियाओं के खिलाफ थी मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी की लडाई…रीटा सूरी

भाई की हत्या के बाद अब बहन रीटा सूरी और राज सूरी लड रहे निस्वार्थ न्याय की लडाई।।