देहरादून
19 फरवरी का दिन कभी नही भूलती मृतक अधिवक्ता की बहन रीटा सूरी।।
मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी की बहन ने दी अपने भाई को श्रद्धांजलि।।
कहा अंतिम सांस तक लड़ती रहूंगी भाई की अधूरी लडाई।।
हत्या की शाजिस रचने और अरबों खरबों की सरकारी भूमि को खुर्द बुर्द करने वाले आरोपियों के खिलाफ है लडाई।।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकार से लेकर न्यायालय तक को किया गया गुमराह।।रीटा सूरी
7 हजार अंगेलिया हाउसिंग सोसायटी की भूमि भी सरकार में करवा चुकी निहित।।
20 कोरोड स्टाम्प घोटाले को भी कर चुके उजागर।।
अब 700 बीघा दौलतराम ट्रस्ट,जज क्वार्टर भूमि घोटाले की लड़ रही लड़ाई।।
राज्य हित और भूमाफियाओं के खिलाफ थी मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी की लडाई…रीटा सूरी
भाई की हत्या के बाद अब बहन रीटा सूरी और राज सूरी लड रहे निस्वार्थ न्याय की लडाई।।
More Stories
देहरादून में भी सोनम वांगचुक के समर्थन में उपवास, लद्दाक भवन में वांगचुक समर्थकों की अरेस्टिंग पर जताई नाराजगी
सावधान:-कही आपके खून पसीने की कमाई भी न फंस जाए कानूनी दानपेंच में
SSP की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भूमाफिया