
देहरादून
19 फरवरी का दिन कभी नही भूलती मृतक अधिवक्ता की बहन रीटा सूरी।।
मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी की बहन ने दी अपने भाई को श्रद्धांजलि।।
कहा अंतिम सांस तक लड़ती रहूंगी भाई की अधूरी लडाई।।
हत्या की शाजिस रचने और अरबों खरबों की सरकारी भूमि को खुर्द बुर्द करने वाले आरोपियों के खिलाफ है लडाई।।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकार से लेकर न्यायालय तक को किया गया गुमराह।।रीटा सूरी
7 हजार अंगेलिया हाउसिंग सोसायटी की भूमि भी सरकार में करवा चुकी निहित।।
20 कोरोड स्टाम्प घोटाले को भी कर चुके उजागर।।
अब 700 बीघा दौलतराम ट्रस्ट,जज क्वार्टर भूमि घोटाले की लड़ रही लड़ाई।।
राज्य हित और भूमाफियाओं के खिलाफ थी मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी की लडाई…रीटा सूरी
भाई की हत्या के बाद अब बहन रीटा सूरी और राज सूरी लड रहे निस्वार्थ न्याय की लडाई।।
More Stories
UDN पुलिस का शानदार वर्कआउट,29.5 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले को किया अरेस्ट
कुमाऊँ रेंज में IG रेंज ने बड़े स्तर पर मैदान और पहाड़ में किए दारोगा और सिपाहियों के ट्रांसफर
यमनोत्री धाम मार्ग पर नौ कैंची में भूस्खलन, यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने में जुटी SDRF