
देहरादून
गृह मंत्रालय से बदला गया साइबर हेल्पलाइन नंबर।।
155260 के स्थान पर अब 1930 होगा साइबर हेल्पलाइन नंबर।।
आम जनता की सुविधा के मद्देनजर किया गया हेल्पलाइन नंबर में बदलाव।।
17 जून 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया था शुभारंभ।।
पिछले आठ माह में 4827 प्राप्त हुई शिकायतों पर की गई कार्यवाही।।
साइबर पुलिस की मदद से 1.77 करोड़ की धनराशि को बचाया गया।।
ऑनलाइन लेन देन के समय बरतें सावधानी,साथ ही अधिकृत वेबसाईट से ही करे खरीदारी।।
एसएसपी STF अजय सिंह की आम जन से अपील अब 1930 हेल्पलाइन पर करें शिकायत।।
More Stories
प्रदेश में तबादलों का दौर जारी,अब कई इंस्पेक्टर और दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
बड़े स्तर पर IAS और IPS अधिकारियों सहित 26 की जिम्मेदारी में फेरबदल
रायपुर लूट के मास्टरमाइंड दिलशाद सहित 3 अरेस्ट, फरार 2 बदमाशों की तलाश जारी