March 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

DGP का क्विक एक्शन,प्रॉपर्टी विवाद के चलते अब इस दारोगा पर गिरी गाज

देहरादून
आर्केडिया ग्रांट स्थित भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा मारपीट और कब्जा करने का मामला।।

दोखम तिब्बतन फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज DGP से की थी मुलाकात।।

मामलें की गंभीरता देखते हुए DGP अशोक कुमार ने लिया एक्शन।।

चौकी प्रभारी ISBT को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के दिए निर्देश।।

साथ ही DIG देहरादून को मामलें की निष्पक्ष जांच को भी किया निर्देशित।।

चौकी प्रभारी पर लापरवाही और निष्पक्ष कार्यवाही न करने के लगे है आरोप।।

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के आर्केडिया ग्रांट में स्थित है भूमि।।