October 2, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

चौकन्नी पुलिस को चौका गए चोर,थानें से सिर्फ दस कदम की दूरी पर चोरी की घटना को दे डाला अंजाम

Advertisements
Ad 3

देहरादून।।
राजधानी देहरादून में चोरों का बढ़ता आतंक।।

आए दिन चोर दून पुलिस को दे रहे खुली चुनौती।।

कल देर रात फिर चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना।।

काली माता मंदिर के 6 दान पात्रों का ताला तोड नकदी ले उडे चोर।।

मंदिर में घुसने के लिए लोहे के तीन दरवाजों के तोडे गए ताले।।

रायपुर थानें की बाउंडरी और मंदिर में सिर्फ दस कदमों की है दूरी।।

क्या पुलिस को भी ताले टूटने की नही लगी भनक।।

मंदिर में लगे CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी घटना।।

लोहे की रॉड से तोडे गए मंदिर के सभी ताले।।

चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस।।

चोर को पकड़ने के लिए मंदिर और आसपास के खंगाले जा रहे CCTV ।।।

रायपुर थानें से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित है मंदिर।।