देहरादून
DIG जनमेजय खडूडी ने किया सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा।।
तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाश अरेस्ट।।
पुलिस ने बदमाशों से तकरीबन 6 लाख की ज्वैलरी भी की बरामद।।
घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और देशी तमंचा भी बरामद।।
घटना को अंजाम देने वालों में बिजनौर निवासी मिथुन,जॉनी और रंजीत थे शामिल।।
वारदात करने से पहले सेलाकुई के पूरे इलाके की कर चुके थे रैकी।।
बिना सीसीटीवी लगी दुकानों को कर रहे थे चिंहित,दूसरी दुकान के बाहर लगे CCTV में हुए थे कैद।।
सेलाकुई इलाके में 18 फरवरी को सर्राफा व्यापारी मुस्तकीम की दुकान में लूट की घटना को दिया था अंजाम।।
More Stories
देहरादून में भी सोनम वांगचुक के समर्थन में उपवास, लद्दाक भवन में वांगचुक समर्थकों की अरेस्टिंग पर जताई नाराजगी
सावधान:-कही आपके खून पसीने की कमाई भी न फंस जाए कानूनी दानपेंच में
SSP की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भूमाफिया