
देहरादून
DIG जनमेजय खडूडी ने किया सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा।।
तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाश अरेस्ट।।
पुलिस ने बदमाशों से तकरीबन 6 लाख की ज्वैलरी भी की बरामद।।
घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और देशी तमंचा भी बरामद।।
घटना को अंजाम देने वालों में बिजनौर निवासी मिथुन,जॉनी और रंजीत थे शामिल।।
वारदात करने से पहले सेलाकुई के पूरे इलाके की कर चुके थे रैकी।।
बिना सीसीटीवी लगी दुकानों को कर रहे थे चिंहित,दूसरी दुकान के बाहर लगे CCTV में हुए थे कैद।।
सेलाकुई इलाके में 18 फरवरी को सर्राफा व्यापारी मुस्तकीम की दुकान में लूट की घटना को दिया था अंजाम।।
More Stories
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को SSP ने प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित
बुजुर्ग महिला पर खतरनाक नस्ल के कुत्ते ने किया हमला,पुलिस ने मालिक को लिया हिरासत में
नाबालिग मौत मामलें में आज फिर डोईवाला कोतवाली के बाहर हंगामा