January 16, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

दून पुलिस ने किया सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा,देखें कैसे बनाया था प्लान

देहरादून
DIG जनमेजय खडूडी ने किया सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा।।

तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाश अरेस्ट।।

पुलिस ने बदमाशों से तकरीबन 6 लाख की ज्वैलरी भी की बरामद।।

घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और देशी तमंचा भी बरामद।।

घटना को अंजाम देने वालों में बिजनौर निवासी मिथुन,जॉनी और रंजीत थे शामिल।।

वारदात करने से पहले सेलाकुई के पूरे इलाके की कर चुके थे रैकी।।

बिना सीसीटीवी लगी दुकानों को कर रहे थे चिंहित,दूसरी दुकान के बाहर लगे CCTV में हुए थे कैद।।

सेलाकुई इलाके में 18 फरवरी को सर्राफा व्यापारी मुस्तकीम की दुकान में लूट की घटना को दिया था अंजाम।।