
उत्तराखंड
उत्तराखंड STF की एक और बडी कार्यवाही,धोखाधडी की जांच से मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा।।
मनी लॉन्डरिंग के मामले में तथाकथित फ़िल्म प्रड्यूसर सहित 2 अरेस्ट।।
भोपाल से उत्तराखंड STF ने रचित शर्मा और सुरेश यादव को किया अरेस्ट।।
2 दर्जन से ज्यादा बैंक ATM कार्ड बरामद,सभी खातों को करवाया गया फ्रिज।।
फर्जी वेबसाइट पर मसाले,शराब और सोने की ऑनलाइन कारोबार का झांसा दे आम जनता से करते थे धोखाधडी।।
STF की जांच में हुए ये खुलासे,हॉलीवुड की पुरानी फिल्मों को भारत में प्रसारण करवाने की बात आई सामने।।
हॉलीवुड की 50 साल पुरानी फ़िल्म को भारत में प्रसारण करवाने के नाम पर करते थे खेल।।
विदेशों में बैठे शातिर साइबर अपराधियों से जुड़े है तार।।
उत्तराखंड एसटीएफ की जांच जारी जल्द होंगे मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े बडे खुलासे।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ