September 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

18 सालों से फरार दस हजार के ईनामी को उत्तराखंड STF ने किया अरेस्ट

हरिद्वार

18 सालों से फरार कुख्यात बदमाश को पकडने में उत्तराखंड STF को मिली सफलता।।

2004 में हरिद्वार के मंगलौर में तमंचे की नोक पर साथियों के साथ डकैती की घटना को दिया था अंजाम।।

मुकदमे में 5 बदमाशों को हरिद्वार पुलिस पूर्व में कर चुकी अरेस्ट।।

जबकि एक अन्य बदमाश नौशाद 2005 में मुजफ्फरनगर पुलिस की मुठभेड़ में हुआ था ढेर ।।

शकील उर्फ पहलवान पर उत्तराखंड,दिल्ली,यूपी में संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमे।।

लगातार फरार रहने के चलते पुलिस ने 2008 में पहलवान के घर की करवाई थी कुर्की।।

उत्तराखंड STF ने फरार ईनामी पहलवान को दिल्ली के कालिंदी से किया अरेस्ट।।