September 19, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

पुलिस से बचने के लिए करता था चोरी की गाडी का इस्तेमाल

देहरादून

राह चलते लोगों से मोबाईल लूटने वाला आरोपी अरेस्ट।।

कोल्हुपानी और मांडुवाला में राह चलते लोगों के हाँथ से मोबाइल छीन हो गया था फरार।।

पुलिस ने आसपास लगे तमाम CCTV खंगाल लुटेरे का लगाया पता।।

मोबाइल लूटने में भी किया गया था चोरी की एक्टिवा का इस्तेमाल।।

नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक्टिवा।।

पटेलनगर क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी सत्यम सिंह राठौड़।।

प्रेमनगर पुलिस ने बरामद किए 2 मोबाइल और एक्टिवा,भेजा जेल।।

पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बिधौली जगमोहन सिंह और कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार थे शामिल।।

क्लेमेंटाऊन पुलिस ने भी पकडे 2 शातिर लुटेरे।।

राह चलते लोगों से लुटे गए 9 मोबाइल फोन आरोपियों से हुए बरामद।।

नशे की लत पूरा करने के लिए आरोपी रजत और सुहेल मोबाइल छीनने की घटना को देते थे अंजाम।।