
देहरादून
राजधानी में आज फिर गई सड़क दुर्घटना में जान।।
अनियंत्रित कार ने राह चलते युवक और 2 स्कूटी सवारों को मारी टक्कर।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हर्रावाला चौकी पुलिस।।
स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को करवाया गया अस्पताल में भर्ती।।
तो वही पैदल जा रहे घायल जलालूद्दीन की उपचार के दौरान हुई मौत।।
कार सवार हरकीरत जौलीग्रांट एयरपोर्ट में करता है काम।।
पुलिस के मुताबिक ड्यूटी से घर वापस लौट रहा था कार सवार।।
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के हर्रावाला इलाके की घटना।।
More Stories
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
सेंटर में कंप्यूटर सीख रही नाबालिक से छेड़छाड़ अश्लील हरकत के बाद दी थी जान से मारने की धमकी
अगर आपके घरों के आसपास भी घूमते नजर आए कबाड़ी तो रहें सावधान