October 2, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

यहां अनियंत्रित हुई एयरपोर्ट कर्मचारी की कार,चपेट में आने से एक की मौत अन्य घायल

Advertisements
Ad 3

देहरादून
राजधानी में आज फिर गई सड़क दुर्घटना में जान।।

अनियंत्रित कार ने राह चलते युवक और 2 स्कूटी सवारों को मारी टक्कर।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हर्रावाला चौकी पुलिस।।

स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को करवाया गया अस्पताल में भर्ती।।

तो वही पैदल जा रहे घायल जलालूद्दीन की उपचार के दौरान हुई मौत।।

कार सवार हरकीरत जौलीग्रांट एयरपोर्ट में करता है काम।।

पुलिस के मुताबिक ड्यूटी से घर वापस लौट रहा था कार सवार।।

डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के हर्रावाला इलाके की घटना।।