October 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

युवा वर्ग को जागरूक करने दून पहुंचे हेलमेट मैन,SSP ने हरी झड़ी दिखा किया रवाना

देहरादून

दुपहिया वाहनों पर हेलमेट के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता अभियान।।

हेलमेट मैन रघुवेन्द्र कुमार पहुँचे दून,पुलिस के साथ जागरूकता अभियान।।

एसएसपी देहरादून जनमेजय खडूडी ने हरी झंडी दिखा जागरूकता दल को किया रवाना।।

देश भर के युवा वर्ग और अन्य को जागरूक करने के लिए हेलमेट मैन का अभियान।।

बिहार मूल के रहने वाले रघुवेन्द्र अपने निजी खर्चे पर बांट रहे सालों से हेलमेट।।

रघुवेन्द्र के मुताबिक अपनी 7 बीघा भूमि बेच कर चला रहे जीवन दान अभियान।।

प्रति वर्ष देश भर के लाखों लोगों की सडक दुर्घटना में जाती है जान।।

पुलिस से बचने के लिए नही बल्कि अपनी जान बचाने के लिए पहने हेलमेट।।SSP देहरादून