
देहरादून
दुपहिया वाहनों पर हेलमेट के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता अभियान।।
हेलमेट मैन रघुवेन्द्र कुमार पहुँचे दून,पुलिस के साथ जागरूकता अभियान।।
एसएसपी देहरादून जनमेजय खडूडी ने हरी झंडी दिखा जागरूकता दल को किया रवाना।।
देश भर के युवा वर्ग और अन्य को जागरूक करने के लिए हेलमेट मैन का अभियान।।
बिहार मूल के रहने वाले रघुवेन्द्र अपने निजी खर्चे पर बांट रहे सालों से हेलमेट।।
रघुवेन्द्र के मुताबिक अपनी 7 बीघा भूमि बेच कर चला रहे जीवन दान अभियान।।
प्रति वर्ष देश भर के लाखों लोगों की सडक दुर्घटना में जाती है जान।।
पुलिस से बचने के लिए नही बल्कि अपनी जान बचाने के लिए पहने हेलमेट।।SSP देहरादून
More Stories
राजपूतों की बिरादरी (मियाँ) पर रखा गया था मियावाला का नाम,स्थानीय लोगों ने नाम बदलने पर जताई आपत्ति
देर रात शक्ति नहर में गिरी कार एक महिला की मौत 4 सुरक्षित,SDRF ने चलाया रेस्कयू ऑपरेशन
गौ हत्यारों को फाँसी देने की मांग को लेकर बजरंग दल का प्रदर्शन जमकर हुई नारेबाजी