April 20, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

पुष्पांजलि इंफ्राटेक पर ED का शिकंजा,31 करोड़ से ज्यादा की रिकवरी शुरू

देहरादून

पुष्पांजलि रेल्म्स एंड इंफ्राटेक कंपनी पर ED का शिकंजा।।

डायरेक्टर राजपाल वालिया और पत्नी पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी मामला।।

ED ने 31.15 करोड़ की रिकवरी के लिए आवास सहित अन्य प्रोपर्टी की कुर्की की कार्यवाही।।

राजपाल वालिया और पत्नी के नाम की प्रॉपर्टी पर ED की कार्यवाही।।

मामले में मुख्य आरोपी दीपक मित्तल और उसकी पत्नी चल रहे लंबे समय से फरार।।

जुलाई 2020 में पुष्पाजंलि इंफ्राटेक के खिलाफ राजपुर थानें में दर्ज हुआ था मुकदमा।।