January 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

स्टेडियम के पास मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव,आत्महत्या की आशंका

देहरादून

स्पोर्ट्स कॉलेज के पास मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव।।

शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सहित पुलिस फोर्स।।

मृतक के पास से मिली नुवान की बोतल।।

पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने की जताई जा रही आशंका।।

मौके पर बुलाई गई फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम,आसपास से एकत्रित किए जा रहे साक्ष्य।।

नाथुआवाला का रहने वाला बताया जा रहा मृतक धीरेंद्र नयाल।।

पुलिस परिजनों से भी जुटा रही आत्महत्या करने के पीछे की वजह।।

रायपुर थाना क्षेत्र के थानों रोड स्टेडियम के पास की घटना।।