
देहरादून
भृष्टाचार के खिलाफ स्वराज सेवा दल ने खोला मोर्चा।।
जल विधुत निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और सरकारी धन के बंदरबांट का लगाया आरोप।।
निगम के निदेशक को सौंपा ज्ञापन मामले में कार्यवाही के लिए दो दिनों का दिया समय।।
ठेकेदार और भृष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर नही लिया एक्शन तो प्रदेशव्यापी करेंगे आंदोलन।।
मामले में 25 मार्च को न्यायालय के आदेशों पर विकासनगर कोतवाली में हो चुकी है FIR दर्ज।।
ठेकेदार पराग जैन सहित 5 अधिकारियों पर दर्ज हुआ था मुकदमा।।
लेकिन विभाग द्वारा अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों पर नही लिया गया कोई एक्शन।।
सभी के खिलाफ 420,409,467,468,471,120 भी के तहत दर्ज है मुकदमा।।
More Stories
बुजुर्ग हत्याकांड का दून पुलिस ने किया खुलासा,महिला के भाई सहित दो अरेस्ट,फरार दंपति की तलाश जारी
डिजिटल हुई उत्तराखंड की विधानसभा, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
SSP की दो टूक…अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले कार्यवाही को रहें तैयार