April 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

फारेस्ट अधिकारी की हत्या,निर्माणधीन भवन में मिला शव जाँच में जुटी पुलिस

देहरादून

निर्माणाधीन भवन में पड़ा मिला फारेस्ट से रिटायर्ड अधिकारी का शव।।

करनपुर बाजार में चल रहा था तीन मंजिला ईमारत का निर्माण कार्य।।

पुलिस के मुताबिक गला दबा कर की गई हत्या,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति होगी साफ।।

फारेस्ट के रिटायर अधिकारी सुरेंदर जैसवाल का बताया जा रहा शव।।

मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन और तमाम रिश्तेदार।।

हत्या के पीछे क्या रही वजह पुलिस जुटा रही जानकारी।।

मजदूर ने पुलिस को दी थी निर्माणधीन ईमारत में शव पडे होने की सूचना।।

पिछले कई सालों से परिवार से अलग अकेले रहता था मृतक।।

डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के करनपुर इलाके की है घटना।।