September 24, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

इस बार बेहद सुगम होगी चारधाम यात्रा आप भी देखिए क्या है DGP का प्लान

Advertisements
Ad 3

उत्तराखंड

इस बार बेहद सुगम होगी चारधाम यात्रा।।DGP

यात्रा पर आने वाले यात्रियों और वाहनों की सुविधा के लिए तैयार किया रोड मैप।।

चारधाम रुट पर जाने वाले वाहनों को सिर्फ देहरादून और हरिद्वार में ही किया जाएगा चेक।।

उसके बाद पूरे रुट पर चेकिंग के नाम पर पुलिस नही करेगी सख्ती।।

सिर्फ ओवरलोडिंग,रैश ड्राइविंग, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले अपराधी किस्म के लोगों पर ही पुलिस कसेगी शिकंजा।।DGP

यात्रियों को यात्रा रुट और जाम लगने पर पल पल की मिलेगी जानकारी।।

उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा अपडेट।।

इस बार आपदा प्रबंधन के लिए मोरी,घनसाली, और गैरसैण में भी तैनात की गई SDRF की टीमें।।

पर्यटन पुलिस अतिथि देवो भव भाव से सम्पन्न कराएगी चारधाम यात्रा।।

यात्रा के लिए पुलिस फोर्स को दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण।।DGP

चारधाम यात्रा पर यातायात व्यवस्था को सुचारू संचालित करने के लिए IPS मुख्तार मोहसिन को बनाया गया नोडल अधिकारी।।