March 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

प्रदेश की जनता को मिला एक और विकल्प,पत्रकार उमेश कुमार ने किया उत्तराखंड जनता पार्टी का गठन

उत्तराखंड

उत्तराखंड की जनता को मिला एक और राजनीतिक विकल्प।।

निर्दलीय खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बनाई अपनी राजनीतिक पार्टी।।

राजधानी में हुआ उत्तराखंड जनता पार्टी का आगाज।।

प्रेसवार्ता कर सैकड़ो लोगों के सामने की उत्तराखंड जनता पार्टी के गठन की घोषणा।।

हरिद्वार खानपुर से भी भारी संख्या में दून पहुंचे थे समर्थक।।

फूल मालाओं के साथ विधायक उमेश कुमार का हुआ शानदार स्वागत।।

विधानसभा चुनाव में खानपुर के बाहुबली कुंवर प्रणव को दी थी करारी हार।।

बुलंद हौसलों से बेहद कम समय में पत्रकार उमेश कुमार ने तोड़ा प्रणव का दशकों का रिकॉर्ड।।

खानपुर विधायक उमेश कुमार हरिद्वार में जल्द करेंगे महासम्मेलन।।