October 13, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

कर्ज में डूबा व्यक्ति जंगल में करने गया था आत्महत्या, लोकेशन ट्रैक कर सही समय पर पहुंची पुलिस ने बचाई जान

देहरादून
कर्ज में डूबने से आत्मघाती कदम उठाने वाले व्यक्ति की पुलिस ने बचाई जान।।

रायवाला और रानीपोखरी पुलिस ने SOG ग्रामीण की मदद से किया ट्रैक।।

रायवाला पुलिस को परिजनों ने ही दी थी जानकारी।।

ललित मोहन बर्तवाल का फोन ट्रैक कर निकाली लोकेशन।।

रायवाला से 38 किलोमीटर दूर मिली थी लोकेशन।।

फांसी लगाने के लिए पेड पर बना रहा था फंदा पहुंची पुलिस ने बचाई जान।।

पुलिस ने सही समय पर पहुंचे बचाई आत्मघाती कदम उठाने वाले कि जान।।

परिजनों ने जताया मित्र पुलिस का आभार।।

कर्जदार के मुताबिक नित्यानतानिधि कंपनी में एडवाइजर के पद पर था तैनात।।

कंपनी के घाटे में जाने के बाद लोग लगातार पैसा वापसी की कर रहे थे मांग।।

आर्थिक तंगी से जूझने के चलते ही उठाने जा रहा था आत्मघाती कदम।।

रानीपोखरी थाना क्षेत्र में मिली थी ललित मोहन की लोकेशन।।