
देहरादून
कर्ज में डूबने से आत्मघाती कदम उठाने वाले व्यक्ति की पुलिस ने बचाई जान।।
रायवाला और रानीपोखरी पुलिस ने SOG ग्रामीण की मदद से किया ट्रैक।।
रायवाला पुलिस को परिजनों ने ही दी थी जानकारी।।
ललित मोहन बर्तवाल का फोन ट्रैक कर निकाली लोकेशन।।
रायवाला से 38 किलोमीटर दूर मिली थी लोकेशन।।
फांसी लगाने के लिए पेड पर बना रहा था फंदा पहुंची पुलिस ने बचाई जान।।
पुलिस ने सही समय पर पहुंचे बचाई आत्मघाती कदम उठाने वाले कि जान।।
परिजनों ने जताया मित्र पुलिस का आभार।।
कर्जदार के मुताबिक नित्यानतानिधि कंपनी में एडवाइजर के पद पर था तैनात।।
कंपनी के घाटे में जाने के बाद लोग लगातार पैसा वापसी की कर रहे थे मांग।।
आर्थिक तंगी से जूझने के चलते ही उठाने जा रहा था आत्मघाती कदम।।
रानीपोखरी थाना क्षेत्र में मिली थी ललित मोहन की लोकेशन।।
More Stories
आत्महत्या को गैंगरेप बता कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
गौतस्करों पर दून पुलिस का शिकंजा,आज फिर मुठभेड़ में एक गौतस्कर अरेस्ट
प्रेमनगर डकैती कांड पर DGP दीपम सेठ सख्त, तीनों पुलिस कर्मियों को किया निलंबित विभागीय कार्यवाही के भी दिए आदेश