October 31, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

राजधानी में चोरों का आतंक,एक साथ चार दुकानों को बनाया निशाना

देहरादून

राजधानी में चोरों का आतंक आए दिन घटनाओं को दे रहे अंजाम।।

दून पुलिस के लिए भी सरदर्द साबित हो रहे शातिर चोर।।

बीती रात फिर चोरों ने तीन दुकानों में चोरी की घटना को दिया अंजाम।।

दुकानों के छत की सीलिंग तोड हुए थे दाखिल हो नकदी और अन्य सामान ले उडे चोर।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस।।

चोरों की तलाश में कोतवाली पुलिस खांगल रही आसपास के CCTV ।।

शहर कोतवाली के पलटन बाजार की है घटना।।