December 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

हादसा या हत्या पोस्टमार्टम से होगा मौत का खुलासा,पुलिस को भी PM रिपोर्ट का इंतजार

देहरादून

जंगल से बरामद जले शव की हुई पहचान।।

बेटे ने चश्मे के फ्रेम,स्कूटर की चाबी और हाँथ के कलावे से पहचाना।।

52 वर्षीय प्रदीप थपलियाल ओखला निवासी के रूप में हुई शिनाख्त।।

बीते रोज रायपुर इलाके के जंगलों में जली हालात में मिला था प्रदीप थपलियाल का शव।।

शिनाख्त के बाद पुलिस ने करवाई पोस्टमार्टम की कार्यवाही।।

मृतक प्रदीप थपलियाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज।।

स्थानीय लोगों के मुताबिक सज्जन व्यक्ति थे मृतक प्रदीप थपलियाल।।

परिजनों के मुताबिक मृतक ने माता के मंदिर जाने का भी किया था जिक्र।।

अब तक कि जांच में पुलिस को मिला एक CCTV वीडियो।।

CCTV में जंगल की तरफ अकेले जाते दिख रहे प्रदीप थपलियाल।।

अब पुलिस को पीएम रिपोर्ट का है इंतजार उसके बाद ही पुलिस बढ़ाएगी अपनी कार्यवाही।।

रायपुर थाना क्षेत्र के ओखला इलाके के जंगल से जली हालात में बरामद हुआ था शव।।