January 14, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

DIT की छात्रा ने की खुदकुशी,CS फाइनल ईयर की थी छात्रा

देहरादून

DIT की छात्रा ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी।।

मृतक छात्रा के पास से मिला सुसाइड नोट।।

किसी को भी नही ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार।।

DIT कॉलेज में CS फाइनल की कर रही थी पढाई।

28 मार्च को ही कोतवाली क्षेत्र के डंगवाल मार्ग में किराए पर लिया था कमरा।।

मृतक 22 वर्षीय देबानशी मध्यप्रदेश की थी रहने वाली ।।

पुलिस ने मृतक छात्रा के परिजनों को दी जानकारी,परिजनों के पहुंचने पर की जाएगी आगे की कार्यवाही।।

शहर कोतवाली क्षेत्र के डंगवाल मार्ग की है घटना।।