
देहरादून
DIT की छात्रा ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी।।
मृतक छात्रा के पास से मिला सुसाइड नोट।।
किसी को भी नही ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार।।
DIT कॉलेज में CS फाइनल की कर रही थी पढाई।
28 मार्च को ही कोतवाली क्षेत्र के डंगवाल मार्ग में किराए पर लिया था कमरा।।
मृतक 22 वर्षीय देबानशी मध्यप्रदेश की थी रहने वाली ।।
पुलिस ने मृतक छात्रा के परिजनों को दी जानकारी,परिजनों के पहुंचने पर की जाएगी आगे की कार्यवाही।।
शहर कोतवाली क्षेत्र के डंगवाल मार्ग की है घटना।।
More Stories
आरटीआई क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने की नव नियुक्त सूचना आयुक्तों से शिष्टाचार भेंट
कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों और होस्टल संचालकों के साथ SSP ने की बैठक
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ यहाँ फूंका पाकिस्तान का पुतला