देहरादून।।
क्लेमेंटाऊन इलाके में घर ध्वस्त कर कब्जाने का मामला।।
फरार चल रहे महिला सहित तीनों आरोपियों पर 30-30 हजार का ईनाम घोषित।।
DIG गढ़वाल के एस नगन्याल द्वारा प्रति आरोपी पर 30 हजार का ईनाम किया गया घोषित।।
मामले में मुख्य आरोपी अमित यादव,सौरभ कपूर और मोना रंधावा है फरार।।
गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे तीनों आरोपी बदल रहे अपने ठिकाने।।
महिला आरोपी सहित तीनों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए देहरादून पुलिस को दिए गए निर्देश… DIG गढ़वाल
आपको बता दें कि क्लेमेंटाऊन थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ 395,397,447,323,506,412/34 की धाराओं में दर्ज है मुकदमा।।
More Stories
पेरोल पर बाहर आने के बाद 2 साल से फरार हत्यारोपी को दून SOG ने दिल्ली से किया अरेस्ट
सांख्य योग फाउंडेशन न ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे अभियान के तहत 37 हजार युवाओं को दिला चुके शपथ
वाइट कालर क्रिमिनल्स के खिलाफ दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही