
देहरादून
रिफैन बीबी हत्या कांड में नया मोड।।
हत्या के आरोप में पुलिस जिसकी कर रही थी तलाश वो 3 फरवरी को कर चुका आत्महत्या।।
दून पुलिस को पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क करने पर मिली जानकारी।
प्रेमी अजरुल के साथ जाखन स्थित गेस्ट हाऊस में रह रही थी मृतक रिफैन बीबी।।
पुलिस की थ्योरी के मुताबिक मृतक अजरुल ने ही कि रिफैन बीबी की हत्या।।
लेकिन रिफैन बीबी की हत्या के पीछे पुलिस नही जुटा सकी पुख्ता वजह और सबूत।।
पुलिस जानकारी के मुताबिक रिफैन बीबी मसूरी के स्पा में करती थी काम।।
अजरुल के साथ जाखन स्थित गेस्ट हाऊस में रह रही थी महिला।।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली में रहता है मृतक महिला का पति राजीबुर शेख।।
परिजनों को मृतक महिला के देहरादून में रहने की नही थी खबर।।
रिफैन बीबी हत्याकांड मामले में अभी भी कई सवालों के नही मिले जवाब।।
More Stories
बाढ़ प्रभावित किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर काँग्रेस का मुख्यमंत्री आवास घेराव
पीपीएस एसोसिएशन ने कैडर विस्तार पर सीएम धामी का जताया आभार तो केंद्रीय पुलिस बलों से राज्य पुलिस बल में प्रतिनियुक्ति पर दर्ज कराई आपत्ति
पुलिस फोर्स का मनोबल बढ़ाने और बेहतर पुलिसिंग के लिए SSP की पहल