October 13, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

यात्रियों के स्वागत के लिए पर्यटन पुलिस पूरी तरह तैयार,देखिए क्या है मित्र पुलिस का प्लान

देहरादून

पर्यटन पुलिस का 6 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ पूरा।।

यात्रियों से शिष्टाचार और विनम्रता से व्यवहार का पर्यटन पुलिस को दिया गया प्रशिक्षण।।

पर्यटन पुलिस यात्रियों से अपने कार्य का ही फीडबैक ले रजिस्टर में भी करेगी एंट्री।।

आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को पुलिस से मिल सकेगा प्राथमिक उपचार।।

DGP अशोक कुमार के मुताबिक फर्स्ट एड बॉक्स में उपलब्ध रहेगी जीवन रक्षक दवाएं।।

प्रशिक्षण में 89 दारोगा और आरक्षियों ने किया था प्रतिभाग।।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन DGP सहित पहुंचे तमाम सीनियर अधिकारी।।

पर्यटन पुलिस का प्रशिक्षण ले चुके दारोगा सिपाहियों को DGP ने भी दी टिप्स।।

कहा अतिथि देवो भवःभाव से पर्यटकों के साथ करें व्यवहार,ताकि देश और दुनिया भर में हो नाम।।DGP

यात्रा में आने वाले यात्री उत्तराखंड की व्यवस्थाओं का अन्य लोगों से करें गुणगान तभी साकार होगा हमारा लक्ष्य।।DGP