
देहरादून
गैंगेस्टर के खिलाफ उत्तराखंड STF ने की अब तक की सबसे बडी कार्यवाही।।
गैंगेस्टर यशपाल तोमर की चल अचल संपत्ति को करवाया जा रहा कुर्क।।
एक सौ त्रिपन करोड़ उनतीस लाख की चल अचल संपत्ति करवाई गई कुर्क।।
समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम 1986 का किया गया प्रयोग।।
हरिद्वार,दादरी,बड़ौत, लोनी और पूर्वी दिल्ली के तहसीलदार को किया नियुक्त।।
कुर्क वाहनों और आदेशो की तामीली के लिए STF की कई टीमें उत्तरप्रदेश और दिल्ली के लिए रवाना।।
गैंग के अन्य सदस्य भी उत्तराखंड एसटीएफ के रडार पर जल्द कसा जाएगा शिकंजा।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ