March 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

इंद्रेश अस्पताल के वित्त प्रबंधक सौरभ शर्मा सहित 2 पर मुकदमा,मामा भांजे की अरेस्टिंग को लेकर DGP से की मुलाकात

देहरादून

इंद्रेश अस्पताल के वित्त प्रबंधक सहित 2 पर डेढ़ करोड़ के गबन का आरोप।।

वित्त प्रबंधक सौरभ शर्मा ने अपने मामा अरविंद शर्मा के साथ मिलकर की धोखाधडी।।

साईं मेडिकोज के नाम से अस्पताल परिसर में खोली थी दवा की दुकान।।

सौरभ शर्मा और अरविंद शर्मा ने फर्जी बिल बनाकर साईं मेडिकोज के नाम करवाया करोडों का भुगतान।।

अस्पताल के वार्षिक ऑडिट के दौरान हुआ डेढ़ करोड़ के गबन का खुलासा।।

अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मामा भांजे के खिलाफ न्यायालय से करवाए गए मुकदमे के आदेश।।

न्यायालय के आदेशों पर पटेल नगर कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा।।

लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद अब तक नही हो सकी आरोपियों की गिरफ्तारी।।

गिरफ्तारी को लेकरआज इंद्रेश अस्पताल के प्रतिनिधिमंडल ने की DGP अशोक कुमार से मुलाकात।।

मामले में दोनों आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की कर रहे मांग।।

प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक सौरभ शर्मा और अरविंद शर्मा अस्पताल के कर्मचारी अधिकारियों को पहुंचा सकते है नुक्सान।।

2012 से 2016 के दौरान वित्त प्रबंधक सौरभ शर्मा द्वारा पद का किया गया दुरुपयोग।।

पटेलनगर कोतवाली पुलिस कर रही मामले में जांच।।