October 13, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

अब आम जनता के सहयोग से आएगा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार,DGP ने किया उत्तराखंड ट्रैफिक वालंटियर शुभारंभ

देहरादून

सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर पुलिस लाइन में कार्यक्रम।।

DGP अशोक कुमार ने किया UTTARAKHAND TRAFFIC VOLUNTEER का शुभारंभ।।

ट्रैफिक की बढ़ती समस्याओं से निपटने की तरफ पुलिस का सकारात्मक कदम।।

अब यातायात व्यवस्था बनाने में रहेगा आम जनता का भी बडा योगदान।।

सड़क पर अतिक्रमण हो या गलत गाड़ियों को पार्क करना पड़ेगा भारी।।

अब आप भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ करवा सकते है कार्यवाही ।।

नो पार्किंग में गाड़ी, दुकानदार द्वारा सड़क पर अतिक्रमण हो तो फ़ोटो वीडियो बना कर भेजने पर होगा quick एक्शन।।

ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में सहयोग करने के लिए सैकड़ो वालंटियर आए सामने,जागरूक जनता बढ़ चढ़ कर रही योगदान।।

DGP अशोक कुमार की आम जनता से अपनी जिम्मेदारी सम्भालने की अपील।।

अगर आम जनता ने किया सहयोग तो जल्द राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में दिखेगा सुधार…DGP

राजधानी के बाद पूरे प्रदेश भर में उत्तराखण्ड ट्रैफिक वालंटियर का किया जाएगा शुभारंभ।।