
उत्तराखंड
गला रेत कर युवक की हत्या,ठिकाने लगाने के लिए जंगल में फेंका गया था शव।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खटीमा पुलिस।।
शव को कब्जे में ले एकत्रित के किए साक्ष्य और सबूत।।
मृतक युवक की मोटरसाइकल नजदीकी नहर से हुई बरामद।।
परिजनों के मुताबिक बीती रात आरिफ मोटरसाइकल लेकर निकला था घर से बाहर।।
परिजनों ने गांव के ही युवक पर लगाया हत्या का आरोप, पुरानी रंजिश बताई वजह।।
हत्या के मामले में पुलिस ने संदिग्धों को लिया हिरासत में पूछताछ जारी।।
पुलिस हर एंगल पर कर रही जांच, SSP ऊधमसिंहनगर का दावा जल्द करेंगे हत्या का खुलासा।।
खटीमा के सुरई वन रेंज इलाके की बताई जा रही घटना।।
More Stories
गैरसैण को वैश्विक पटल पर स्थापित करने की दिशा में सीएम धामी का अहम कदम
मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
राष्ट्रपति दौरे को लेकर तीन दिनों तक ये इलाका साइलेंट ज़ोन घोषित