September 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

जंगल से बरामद शव,गला रेत कर युवक की निर्मम हत्या,हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तराखंड

गला रेत कर युवक की हत्या,ठिकाने लगाने के लिए जंगल में फेंका गया था शव।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खटीमा पुलिस।।

शव को कब्जे में ले एकत्रित के किए साक्ष्य और सबूत।।

मृतक युवक की मोटरसाइकल नजदीकी नहर से हुई बरामद।।

परिजनों के मुताबिक बीती रात आरिफ मोटरसाइकल लेकर निकला था घर से बाहर।।

परिजनों ने गांव के ही युवक पर लगाया हत्या का आरोप, पुरानी रंजिश बताई वजह।।

हत्या के मामले में पुलिस ने संदिग्धों को लिया हिरासत में पूछताछ जारी।।

पुलिस हर एंगल पर कर रही जांच, SSP ऊधमसिंहनगर का दावा जल्द करेंगे हत्या का खुलासा।।

खटीमा के सुरई वन रेंज इलाके की बताई जा रही घटना।।