April 25, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

उत्तराखंड RTI क्लब में रीटा सूरी को मिली ये बडी जिम्मेदारी

देहरादून

उत्तराखंड RTI क्लब में रीटा सूरी को मिली बडी जिम्मेदारी।।

क्लब द्वारा रीटा सूरी को बनाया गया आरटीआई क्लब का उपाध्यक्ष।।

RTI क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों की सहमति से लिया गया निर्णय।।

सूचना के अधिकार में दक्षता प्राप्त रीटा सूरी के अनुभवों का क्लब को मिलेगा लाभ।।

आरटीआई की मदद से ही रीटा सूरी लड रही हैं कई हाई प्रोफाइल मामलों की लडाई।।

अपने भाई के हत्या मामले में भी एकत्रित किए कई साक्ष्य और सबूत।।

मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी भी थे आरटीआई एक्टिविस्ट।।

RTI की मदद से ही खोले थे खरबों अरबों के घोटाले।।

आरटीआई क्लब के अध्यक्ष श्री बी.पी मैठाणी द्वारा जारी किए लिखित आदेश।।