उत्तरकाशी
एक बार फिर देवदूत साबित मित्र पुलिस।।
स्यासु बैरियर बड़ी मणि के नीचे झील के दल दल में युवक के फसे होने की मिली थी सूचना।।
सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे धरासू इंस्पेक्टर दिनेश कुमार।।
स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम ने 4 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद किया युवक को रेसकयू।।
समय पर पहुंच दल दल में फसे युवक की पुलिस ने बचाई जान।।
युवक ने मित्र पुलिस का किया धन्यवाद,अगर समय से न होता रेसकयू तो हो सकती थी अनहोनी।।
47 वर्षीय युद्धवीर रमोला उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ का रहने वाला।।
More Stories
ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस का शिकंजा
महापंचायत ड्यूटी में तैनात पुलिस फोर्स को SP उत्तरकाशी ने किया ब्रीफ
उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने के विरोध में जनाक्रोश रैली में हुड़दंगियों की हरकत से पुलिस से टकराव लाठीचार्ज और हुआ पथराव