
देहरादून
दून के एक निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत पर परिजनों का हंगामा।।
परिजनों ने वेल केअर अस्पताल प्रशासन पर लगाए लापरवाही के गंभीर आरोप।।
परिजनों के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते हुई बच्चे की मौत।।
मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा,मौके पर पहुंची पुलिस।।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 15 तारीख को दोपहर में मेहुवाला निवासी रुक्सार को करवाया गया था भर्ती।।
परिजनों की शिकायत पर मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही।।
पुलिस द्वारा सीएमओ दफ़्तर भी भेजी जाएगी मामले की रिपोर्ट।।
परिजनों के अनुसार आशा कार्यकत्री द्वारा गर्भवती महिला को इस निजी (वेल केअर) अस्पताल में इलाज के लिए दी गई थी सलाह।।
राजधानी में मानकों की धज्जियां उड़ा कर संचालित हो रहे कई छोटे छोटे अस्पताल।।
स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नही ले रहे कोई एक्शन।।
क्या आम जनता की जान से खिलवाड़ कर ऐसे ही वसूली जाती रहेगी मोटी रकम।।
आखिर कब बंद होगा इनसानी जानों के साथ खिलवाड़ का ये खेल।।
स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ मोटी रकम की वसूली,सुविधा के नाम पर धोखा।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के माजरा में स्थित है वेल केअर निजी अस्पताल।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ