देहरादून
चोरी के खुलासे में पुलिस का थर्ड डिग्री फार्मूला।।
महिला की बेरहमी से पिटाई का मामला आया सामने।।
घर की नौकरानी को जोग्गीवाला पुलिस चौकी में जमकर मारपीट।।
पुलिस की पिटाई से महिला मंजू की हालत गभीर कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती।।
14 तारीख को मोहक्कमपुर स्थित अपार्टमेंट में हुई थी चोरी।।
अपार्टमेंट मालिक देवेंद्र द्वारा महिला पर जताया गया था चोरी करने का शक।।
सिर्फ शक होने पर ही दून की जोग्गीवाला चौकी पुलिस ने बेहरमी से महिला को पीटा।।
मामलें की जानकारी मिलते ही
SSP जनमेजय खडूडी ने लिया संज्ञान चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड।।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की करवाई जा रही जांच अगर कुछ अन्य तथ्य भी आये सामने तो लिया जाएगा एक्शन।।
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के जोग्गीवाला चौकी का है मामला।।
More Stories
सेलाकुई क्षेत्र में बच्चे की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा,पिता का दोस्त ही निकला कातिल
गौतस्करों के खिलाफ एक्शन में पुलिस सुबह तड़के पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ 2 बदमाश घायल
गौकशी की घटनाओं पर दून SSP सख्त पशु कटान में लिप्त तस्करों की धरपकड़ के लिए दिया 24 घन्टे का अल्टीमेटम