देहरादून
चोरी के खुलासे में पुलिस का थर्ड डिग्री फार्मूला।।
महिला की बेरहमी से पिटाई का मामला आया सामने।।
घर की नौकरानी को जोग्गीवाला पुलिस चौकी में जमकर मारपीट।।
पुलिस की पिटाई से महिला मंजू की हालत गभीर कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती।।
14 तारीख को मोहक्कमपुर स्थित अपार्टमेंट में हुई थी चोरी।।
अपार्टमेंट मालिक देवेंद्र द्वारा महिला पर जताया गया था चोरी करने का शक।।
सिर्फ शक होने पर ही दून की जोग्गीवाला चौकी पुलिस ने बेहरमी से महिला को पीटा।।
मामलें की जानकारी मिलते ही
SSP जनमेजय खडूडी ने लिया संज्ञान चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड।।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की करवाई जा रही जांच अगर कुछ अन्य तथ्य भी आये सामने तो लिया जाएगा एक्शन।।
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के जोग्गीवाला चौकी का है मामला।।
More Stories
देहरादून में भी सोनम वांगचुक के समर्थन में उपवास, लद्दाक भवन में वांगचुक समर्थकों की अरेस्टिंग पर जताई नाराजगी
सावधान:-कही आपके खून पसीने की कमाई भी न फंस जाए कानूनी दानपेंच में
SSP की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भूमाफिया